आपदा राहत कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक-Shivpuri news

शिवपुरी -गूगल मीट के माध्यम से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की समीक्षा और अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से राजस्व अधिकारियों और आपदा राहत कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक की। उन्होंने पोहरी, बैराड़, नरवर और करैरा के अधिकारियों के साथ पटवारियों से भी जानकारी ली।मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्य में सभी सक्रिय होकर कार्य करें। उन्होंने राहत कार्य के लिए किए जा रहे सर्वे के संबंध में कहा है कि टीम सहानुभूति पूर्वक अपना काम करे। जिनके मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं यह सर्वे आज ही पूरा करना है और जल्द प्रभावित व्यक्ति को राहत राशि पहुंचाना है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित गांव में खाना, राशन के साथ अन्य आवश्यक सामग्री भी पहुंचाई जाए। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और एनजीओ आदि से भी सहयोग लिया जाए।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page