शिवपुरी मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने शुक्रवार को बैराड़ और भितरबार नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से स्थानांतरित किया है। बैराड़ सीएमओ महेश चंद्र जाटव को भितरबार जबकि भितरबार सीएमओ बाबू लाल कुशवाह को बैराड़ नगर परिषद का सीएमओ बनाया गया है।