Home Editor's Pick Teachers day:उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी में मनाया गया शिक्षक दिवस सेवानिवृत्त प्राचार्य रसूल...

Teachers day:उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी में मनाया गया शिक्षक दिवस सेवानिवृत्त प्राचार्य रसूल खां को किया गया सम्मानित

शिवपुरी।भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को सम्पूर्ण भारत शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है। इसी क्रम में पोहरी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गरिमामय तरीके से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के
छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सेवानिवृत्त प्राचार्य रसूल खान का उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।इस मौके पर प्राचार्य ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को डायरी एवं पेन भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य रसूल खान ने स्कूली बच्चों को कहा कि माता-पिता और शिक्षकों का जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने के लिए बहुत बड़ा योगदान रहता है। ये जीवन में सबसे बड़े शुभचिंतक होते हैं। इनका सम्मान हमारे संस्कारों को दर्शाता है।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ ने कहा कि अपना एक निश्चित लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे।एक दिन वह मुकाम अवश्य हासिल होगा।इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षकों के प्रति स्नेह और सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ और स्कूली छात्र मौजूद रहे।