Shivpuri NeWS :-हितग्राहियों के खाते से पैसे उड़ाने वाला गिरोह एक्टिव: दो महिला सहित बुजुर्ग के साथ हुई ठगी

शिवपुरी। जिले में गरीब किसानों के खातों में आने वाली आवास योजना की किस्त को हितग्राहियों के खाते उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हैं। इससे पहले पिछले मंगलवार को एक महिला के आवास योजना के तहत आई 50 रुपए की किस्त के पैसे को ठगों की ओर से निकालने का मामला सामने आया था।

आज फिर मंगलवार को ठगी का मामला एसपी ऑफिस पहुंचा हैं। जहां 2 महिलाओं सहित एक बुजुर्ग के खाते में आई आवास योजना सहित किसान सम्मान निधि के कुल 2 लाख 50 हजार रुपए तीनों के बैंक खातों से निकाल लिए गए।



एसपी ऑफिस पहुंचे करैरा तहसील के सिलानगर पंचायत के राजवती पत्नी मुकेश आदिवासी, सविता पत्नी कल्लों आदिवासी और बैजू बेटा हल्के आदिवासी ने बताया कि 10 जुलाई को बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात युवक आये थे। जिन्होंने आसमानी कार्ड (आयुष्मान) कार्ड बनाने की बात कही थी।

इस दौरान तीनों ने मिलकर उन्हें अपने आधार कार्ड दे दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने आवास स्वीकृत होने के बारे में भी जानकारी ली थी साथ ही उनके बैंक खातों में अंगूठा लगवा कर खाते में पैसे भी जांचे थे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page