Home Editor's Pick Shivpuri news:-दबंगो ने कब्ज़ा करने के लिए खेत में खड़ी फसल उजड़ी,सिचाई...

Shivpuri news:-दबंगो ने कब्ज़ा करने के लिए खेत में खड़ी फसल उजड़ी,सिचाई उपकरण भी उखाड़ ले गए,एसपी से शिकायत

शिवपुरी। आज एसपी ऑफिस में किसान ने शिकायती आवेदन दिया है। मेरी 20 बीघा भूमि पर कुछ दबंग आए और पूरी फसल को ट्रेक्टर से जोत के पूरी फसल उजड़ डाली,साथ ही सिचाई के सभी उपकारणों को तोड़ फोड़ कर साथ ले गए मेरे द्वारा उनको विरोध किया तो मुझे और मेरे पुरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी है।
जानकारी के मुताबिक जसराज यादव पुत्र महाराज सिंह यादव उम्र 50 वर्ष निवासी अतवेई थाना पोहरी ने आज एसपी ऑफिस आकर लिखित आबेदन देते हुए बताया की दिनांक 13.7.2024 की रात अपने घर पर सो रहा था। करीब सुबह 4 बजे उठकर अपने खेत पर गया तो सुरेश यादव, अशोक यादव, कल्लू यादव, तेजसिंह यादव पुत्रगण देवीराम यादव अंकेश, लवखुश केपी यादव निवासी खोईया थाना सिरसौद सभी के द्वारा महिंद्रा 575 लाल रंग के ट्रैक्टर से मेरे खेत में खड़ी फसल जोत रहे थे। 20 बीघा के खेत में खड़ी फसल की जुताई कर पूरी तरह से बर्वाद कर दिया एक बाद इन लोंगो के द्वारा खेत में लगे बोर को पत्थरो से भर दिया सिचाई के उपकरण स्टाटर उसमे लगी 400 फीट केवल भी थोड़ के अपने साथ ट्रैक्टर में रख कर ले गए है। जसराज यादव ने इनका विरोध किया तो सभी ने मुझे पर हमला करने का प्रयास किया बहा से में इन सभी से अपनी जान बचा कर भगा तो बोले तुझे और तेरे पुरे परिवार की जिंदा जला देंगे।

चौकी प्रभारी ने कर दी पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता
पीड़ित जसराज यादव ने बताया कि इस पुरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित परिवार भटनावर चौकी शिकायत लेकर पहुँचे तो चौकी प्रभारी मैडम ने पीड़ित के फरियाद सुनने वजाये उल्टा पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता करते हुए उनको बहा से चलता कर दिया। इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए चौकी प्रभारी को फोन पर संपर्क किया तो मैडम ने फोन उठना ज़रूरी नहीं समझा ज़ब इस मामले को लेकर पोहरी थाना प्रभारी से बात कि गई तो बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में में कार्यबाही कर रहा हूँ।