Shivpuri news:-कलेक्टर ने आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर सुनी उनकी समस्याएं, मौके से दिए निराकरण के निर्देश

शिवपुरी। कार्यालय शिवपुरी में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कई आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में एक-एक कर आवेदकों को सुनते हैं और उनके आवेदनों का निराकरण भी किया जाता है। आज मंगलवार को साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिले भर से आए 45 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।

जनसुनवाई में मुकेश को मिली ट्राई साइकिल
इस मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे तहसील कोलारस ग्राम मोहरा निवासी दिव्यांग मुकेश कुशवाह पुत्र मुरारी कुशवाह ने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से ट्राई साइकिल की मांग की। जिससे कि उन्हें कहीं भी आने-जाने में सुविधा रहे। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जनसुनवाई के दौरान ही उन्हें तुरंत सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक सुश्री नम्रता गुप्ता द्वारा ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। मुकेश कुशवाह ने भी इस पर खुशी व्यक्त की।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page