शिवपुरी।पुलिस ने सोमवार रात दफनाए गए शव को बाहर निकलवाकर 3 घंटे बाद फिर से दफना दिया। युवक की मौत शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 7 दिन पहले हो गई थी। पहचान नहीं होने पर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया था।
पुलिस द्वारा जारी फाेटो को देखकर सोमवार शाम परिजन पुलिस के पास पहुंचे और दफन शव को बाहर निकलवाने की बात कही। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकला गया, 3 घंटे बाद फिर से मुस्लिम समाज से आने के कारण रस्म अदायगी के बाद बॉडी को दफनाया गया।
पुलिस के अनुसार 13 जुलाई को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। माैके पर पहुंचे तो युवक ट्रैक पर लहूलुहान पड़ा था। वह इंटरसिटी की चपेट में आ गया था। काफी खोजबीन के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में फोटो को सभी थानों में सर्कुलेट की और सार्वजनिक की गई। अ गले दिन पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया।
सोमवार शाम कुछ लोग फिजिकल थाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को जिस युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी, वह हमारा बच्चा है। उसका नाम गुन्नू पुत्र राजा कुरैशी उम्र 20 साल निवासी सईसपुरा है। गुन्नू मूकबधिर था।
गुन्नू 18 जून को भी घर से कहीं चला गया था, लेकिन बाद में वापस आ गया था। गुन्नू 12 जुलाई को फिर से वह लापता हो गया था। 13 जुलाई की उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों ने गुन्नू की लापता होने की शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी