Home Editor's Pick Shivpuri NeWS :- स्कूली बच्चों को यातायात पुलिस कि समझाइए, ई बाइक...

Shivpuri NeWS :- स्कूली बच्चों को यातायात पुलिस कि समझाइए, ई बाइक चलाते समय इस्तेमाल करें हेलमेट

शिवपुरी। माता पिता अपने बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए ई-बाइक दे देते है.
10 साल, 12 साल की उम्र के बच्चे भी ई-बाइक चला रहे है.

बिना हैलमेट लगाए ऐसे बच्चों को थाना यातायात पुलिस द्वारा समझाइश दी गई की आप स्कूल साइकिल से या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आना जाना करे. यदि बहुत आवश्यक हो तो ही ई-बाइक का उपयोग हैलमेट लगाकर करें.

यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने माता पिता से भी अनुरोध किया हैं कि अपने बच्चों को या तो स्वयं स्कूल छोड़ने आए या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भेजे.

बच्चों को समझाइए के बाद भी यदि फिर से ई-बाइक पर बिना हैलमेट आते जाते देखा तो थाना यातायात द्वारा नाबालिक बच्चों के साथ वाहन मालिक के ऊपर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाहियों की जाएगी.