Shivpuri news:-गिरिराज जी परिक्रमा में ही छोड़ बस लेकर कर भाग आया ड्राइवर, सामान और पैसे भी ले गया, SP से शिकायत

शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्रामीणों ने आज बस ऑपरेटर की शिकायत एसपी से दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी ग्रामीण बस में सवार होकर गिरिराज जी परिक्रमा करने गए हुए थे। लेकिन बस ड्राइवर बस सहित उन्हें गिरिराज जी परिक्रमा में ही छोड़ कर भाग आया। ग्रामीणों ने एसपी से बस ऑपरेटर की खिलाफ कार्रवाई और बस में रखा उनके पैसे, बैग सामान आदि दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिछोर तहसील के तिजारपुर, हिनोतिया, नेगमा, चक राजापुर आदि कई गांव के लगभग 100 ग्रामीण गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गिरराज जी परिक्रमा के लिए गए थे। इसके लिए उन्होंने 70 हजार रुपए में शर्मा बस सर्विस की बस की थी। बस ऑपरेटर ने अनफिट बस भेज दी थी।

बीच रास्ते में बस खराब होने के चलते बस स्टाफ ने 10 हजार रुपए ओर ले लिए थे। बस गिरिराज जी परिक्रमा स्थल पर पहुंच गई थी। सभी ग्रामीणों का सामान बैग आदि बस में रखे थे। लेकिन बस ड्राइवर परिक्रमा के दौरान बस लेकर शिवपुरी भाग आया। इसके बाद सभी ग्रामीण आज ट्रेन में सवार होकर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद शिकायत करने सीधे एसपी ऑफिस आये हैं।


इस मामले में शर्मा बस ऑपरेटर राजा शर्मा का कहना हैं कि 63 हजार रूपये बस का ठेका देव कुमार ने किया था। 65 सवारियों को लेजाने की बात हुई थी। लेकिन बस में क्षमता से अधिक 100 से ज्यादा सवारियों को बैठा दिया गया। इसके चलते दिनारा के पास बस खराब हो गई थी। इससे भड़के ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी थी। फिर बाद में दूसरे ड्राइवर को रवाना किया था। मुरैना-आगरा के बीच बस की वायरिंग में धुआं उठा था।

इसके बाद दूसरे ड्राइवर की भी मारपीट कर दी। मथुरा में ड्राइवर कुछ दूर बस लेकर खड़ा रहा था। लेकिन सवारी नहीं पहुंची। बाद में सवारियों के ट्रेन ने सवार होने की सूचना के बाद बस ड्राइवर बस लेकर शिवपुरी वापस आ गया। सामान और पैसे भी ले गया, SP से शिकायत

शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्रामीणों ने आज बस ऑपरेटर की शिकायत एसपी से दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी ग्रामीण बस में सवार होकर गिरिराज जी परिक्रमा करने गए हुए थे। लेकिन बस ड्राइवर बस सहित उन्हें गिरिराज जी परिक्रमा में ही छोड़ कर भाग आया। ग्रामीणों ने एसपी से बस ऑपरेटर की खिलाफ कार्रवाई और बस में रखा उनके पैसे, बैग सामान आदि दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिछोर तहसील के तिजारपुर, हिनोतिया, नेगमा, चक राजापुर आदि कई गांव के लगभग 100 ग्रामीण गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गिरराज जी परिक्रमा के लिए गए थे। इसके लिए उन्होंने 70 हजार रुपए में शर्मा बस सर्विस की बस की थी। बस ऑपरेटर ने अनफिट बस भेज दी थी।

बीच रास्ते में बस खराब होने के चलते बस स्टाफ ने 10 हजार रुपए ओर ले लिए थे। बस गिरिराज जी परिक्रमा स्थल पर पहुंच गई थी। सभी ग्रामीणों का सामान बैग आदि बस में रखे थे। लेकिन बस ड्राइवर परिक्रमा के दौरान बस लेकर शिवपुरी भाग आया। इसके बाद सभी ग्रामीण आज ट्रेन में सवार होकर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद शिकायत करने सीधे एसपी ऑफिस आये हैं।


इस मामले में शर्मा बस ऑपरेटर राजा शर्मा का कहना हैं कि 63 हजार रूपये बस का ठेका देव कुमार ने किया था। 65 सवारियों को लेजाने की बात हुई थी। लेकिन बस में क्षमता से अधिक 100 से ज्यादा सवारियों को बैठा दिया गया। इसके चलते दिनारा के पास बस खराब हो गई थी। इससे भड़के ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी थी। फिर बाद में दूसरे ड्राइवर को रवाना किया था। मुरैना-आगरा के बीच बस की वायरिंग में धुआं उठा था।

इसके बाद दूसरे ड्राइवर की भी मारपीट कर दी। मथुरा में ड्राइवर कुछ दूर बस लेकर खड़ा रहा था। लेकिन सवारी नहीं पहुंची। बाद में सवारियों के ट्रेन ने सवार होने की सूचना के बाद बस ड्राइवर बस लेकर शिवपुरी वापस आ गया।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page