शिवपुरी। शिवपुरी शहर में दिनों दिन भू माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों की जमीन पर कब्जा कर हड़पने के मामले लगातार देखने को मिलते हैं इसी क्रम में आज एक महिला के द्वारा एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत की है। रजिस्ट्री नामांतरण होने के बावजूद भू माफिया प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है। साथ ही पुलिस के साथ मिलकर मेरे प्लॉट पर निर्माण कार्य में रोक लगाई जा रही है पीड़ित महिला के द्वारा शिवपुरी एसपी से शिकायत न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक राधिका जादौन पत्नी संदीप सिंह जादौन निवासी नरेंद्र नगर थाना फिजिकल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है महिला का कहना है कि ने बताया कि उसके पिता रणकेंद्र सिंह ने सिंह निवास गांव के पास एक 4300 वर्ग फीट का एक प्लाट खरीद कर दिया था। उक्त प्लाट की फरवरी 2019 को रजिस्ट्री कराने के बाद प्लाट का नामांतरण भी करा लिया गया था। इसके बाद उस प्लाट की बाउंड्री कर छोड़ दिया गया था।
कुछ दिन पहले वह अपने प्लाट पर निर्माण कराने पहुंची हुई थी। लेकिन सिन्की सांखला ने मौके पर पहुंचकर विवाद किया, साथ ही बाउंड्री में लगी मुड्डियों को पुलिस की मदद से तुड़वा दी। इसके बाद अब सिन्की सांखला द्वारा धमकी दी जा रही है।
पुरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित के द्वारा दिनांक 03.07.2024 को ही कोतवाली शिवपुरी में आवेदन दिया गया था, साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय में भी आवेदन दे कर शिकायत की गई थी।
हमारे आवेदन पर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके बाद हमारे द्वारा जब भी अपने प्लाट पर निर्माण करवाने पहुंचे तभी विपिन जैन उर्फ सैकी सांखला द्वारा पुलिस कोतवाली से सांठगांठ करके मौके पर पुलिसकर्मी भेजकर निर्माण रूकवा दिया गया है। संकी सांखला के द्वारा हमारी मुड्डियां तोड़ दी गई हैं तथा साईन बोर्ड को भी तोड़ दिया गया है। विपिन जैन द्वारा हमें धमकियां दी गई हैं कि मुझ पर बहुत पैसा है. मेरी बहुत पहचान है तुम लोगों को किसी भी पुलिस केस में फंसवा दूंगा।
पीड़ित ने बताया विपिन जैन उर्फ संकी सांखला आपराधिक प्रवृत्ति का है, वह झूठी शिकायतें करने, भूमि हथियाने आदि के कृत्यों में पूर्व से ही लिप्त रहा है। उसके विरुद्ध भूमि के सम्बन्ध में धोखाधड़ी आदि के अनेक प्रकरण न्यायालयों में प्रचलित हैं। उसके द्वारा मेरे प्लाट को भी दूषित उद्देश्य से विवादित करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस थाना कोतवाली शिवपुरी द्वारा आरोपी विपिन जैन उर्फ सैकी सांखला के विरूद्ध कार्यवाही न करते हुए मुझ पीड़ित के प्लाट पर निर्माण कार्य में ही बाधा डाली जा रही है, धमकियां दी जा रही हैं सिन्की सांखला द्वारा दमकी दी जा रही है। चूंकि सिन्की सांखला के पूर्व में भी जमीन से संबंधित विवाद सामने आ चुके हैं। इससे उनका परिवार भयभीत हैं। ऐसे में प्लाट को भी नहीं छोड़ सकते हैं। इसी के चलते आज एसपी से मदद की गुहार लेकर पहुंची हूं। इसके बावजूद अगर उसके प्लाट पर कब्ज़ा होता है तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा।