शिवपुरी।पति से नाराज होकर मायके में रह रही पत्नी को मनाने उसके मायके गए पति ने पत्नी को मनाने की लाख कोशिशें की लेकिन पत्नी घर नहीं लौटी बल्कि आरोप है कि ससुराल में जीजा के साथ सालों ने मारपीट तक कर दी। इस सबसे आहत होकर युवक ने अपनी ससुराल से लौट कर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक को रात में फांसी पर लटका देखकर घर वालों को घटना का पता चला जिसके बाद परिजन युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पडौरा गांव के रहने वाले मिथुन बाल्मिकी की शादी गुना जिले के ऊमरी गांव में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। जिसके बाद मिथुन भी पत्नी के साथ मायके में रहने लगा। इसी दौरान मिथुन 4 साल तक पत्नी के साथ मायके में रह रहा। लेकिन कुछ समय पहले मिथुन अपने गांव पडौरा लौट आया। मिथुन के बड़े भाई पवन ने बताया कि बीते रोज मिथुन पत्नी को लेने अपनी ससुराल ऊमरी गांव गया था जहां पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात को लेकर उसका पत्नी और अपने सालों से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इस दौरान सालों ने मिथुन के साथ मारपीट कर दी। इससे आहत होकर मिथुन ने पडौरा लौट कर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।