शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मानपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी शादी के 3 माह बाद उसे छोड़कर चली गई थी। जिसके कारण युवक परेशान रहता था। हालांकि परिवार वाले युवक की दूसरी शादी कराने की कोशिश में लगे थे। लेकिन इसी दौरान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामवीर पुत्र मिट्ठू लाल पाल उम्र 22 वर्ष निवासी मानपुर ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा ली। रामवीर को फांसी पर लटका देखकर परिवार की महिलाओं में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने रामवीर को फांसी के फंदे से उतरा और उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रामवीर की शादी जूली नाम की युवती से हुई थी लेकिन शादी के तीन माह बाद जूली रामवीर को छोड़कर अपने मायके चली गई और उसने दूसरी शादी कर ली। इसी बात को लेकर रामवीर परेशान रहता था और उसने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।