Home Editor's Pick Kolaras:आंगन में सो रहे युवक को कोबरा सांप ने डंसा,रात भर झाड़...

Kolaras:आंगन में सो रहे युवक को कोबरा सांप ने डंसा,रात भर झाड़ फूंक करवाते रहे परिजन,हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, मौत

शिवपुरी जिले में बिस्तर पर सो रहे एक युवक को बीती मंगलवार रात एक जहरीले कोबरा ने डस लिया।परिजनों ने उसकी झाड़ फूंक से इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी

जानकारी के अनुसार मिथुन आदिवासी उम्र 33 वर्ष निवासी टोकनी थाना रन्नौद मंगलवार रात करीब 12 बजे अपने घर के आंगन में बिस्तर पर सो रहा था। तभी कहीं से वहां पर अचानक जहरीला सांप आ गया और मिथुन के हाथ पर डस लिया। युवक को जब एहसास हुआ तो उसने हाथ पर देखा। सांप के काटने से बने दो गहरे निशान देखने को मिले। युवक ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी,घबराए परिजन देर रात तक झाड़ फूंक में लग रहे। आराम नहीं मिलने पर परिजन मिथुन को इलाज के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई। यहां अगर परिजन समय रहते युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा देते तो संभवतः उसकी जान बच सकती थी। मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।