शिवपुरी।बुद्धि बूस्टर स्कूल शिवपुरी के स्टूडेंट पार्थ नामदेव को आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा सम्मानित किया गया। पार्थ नामदेव को अबेकस के क्षेत्र में उन्हें ये अवार्ड प्राप्त हुआ है।
यह सर्टिफिकेट इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आया था जिसको कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के हाथों से आज पार्थ नामदेव गौरवान्वित हुए। पार्थ नामदेव द्वारा 14 सितंबर 2022 को “डबल डिजिट्स (रोटेशन स्पीड 0.6) के 100 जोड़ की गणना करने में सबसे कम उम्र” का विश्व रिकॉर्ड हासिल किया गया है।
यह बुद्धि बूस्टर की बहुत बड़ी अचीवमेंट है कि शिवपुरी शहर से बच्चे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं। शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। पार्थ की उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी आरती जैन एवं बुद्धि बूस्टर स्कूल की डायरेक्टर रोशनी गुप्ता भी उपस्थित रही।