Home Editor's Pick Shivpuri-बालरपुर मंदिर महंत और वन कर्मियों की बीच झड़प,महंत की लाठियों से...

Shivpuri-बालरपुर मंदिर महंत और वन कर्मियों की बीच झड़प,महंत की लाठियों से कर दी मारपीट

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के सुरवाह थाना क्षेत्र में आने वाले बालरपुर मंदिर के करई गेट से मिल रही जहां आज नेशनल पार्क प्रबंधन और बलारपुर माता मंदिर के महंत के बीच झड़प हो गई। इस घटनाक्रम में करई गेट पर मौजूद वन कर्मियों ने महंत और उनके भक्तों पर जमकर लाठियां बरसाईं दूसरी ओर से पथराव किया गया। इस झड़प में मंदिर के छोटे मंहत सहित फॉरेस्ट डिप्टी रेंजर सहित कई अन्य लोग भी घायल हुए है। उनके उपचार के लिए शिवपुरी जिला चिकित्यसालय में भर्ती कराया गया है। जहां इनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार बालरपुर मंदिर पर 24 मई से 2 जून तक शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाना है। इसी की तैयारी के लेकर मंदिर प्रबंधन जुटा हुआ था मंदिर के पुजारी प्रयाग भारती के द्वारा आज ईंटों से भरा ट्रक मंदिर में यज्ञ शाला में वेदी निर्माण के लिए मंगवाया था। लेकिन माधव नेशनल पार्क के करई गेट पर तैनात वन कर्मियों ने ईट से भरे ट्रक को अंदर नही जाने दिया। जब मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई। मंदिर के महंत प्रयाग का आरोप है कि उनके व उनके शिष्य रमन भारती के साथ सुरवाया थाना पुलिस की मौजूदगी में कराई गेट की भीतर वनकर्मियों के द्वारा लाठियों से जमकर मारपीट की गई है। इसके बाद करई गेट के बाहर खड़े भक्त आक्रोशित हो गए। पथराव में वनकर्मी घायल हो गए है। डिप्टी रेंजर एसके शर्मा ने बताया की पथराव करीब चार से पांच वनकर्मी भी घायल हो गए है।
इस घटनाक्रम के बाद बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के लोगों एवं भक्तों में रोष देखने को मिल रहा है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फॉरेस्ट के जिम्मेदार अपनी कार को तोड़फोड़ कर ले आए है। अब कहानी बनाई जा रही है। जब इस संबंध में पार्क प्रबंधक सोनी से बात करने का प्रयास किया तो उनके द्वारा माइक पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया