Shivpuri:पति ने एसपी से की पत्नी की शिकायत बोला मायके से नहीं आ रही पत्नी,दूसरी शादी का आरोप लगाकर मांग रही 6 लाख रुपए

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की शिकायत एसपी से दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि शादी के 2 माह बाद उसकी पत्नी मायके चली गई। पिछले 4 साल से पत्नी मायके में रहा रही है।जब भी उसे लेने जाता हूँ तो कोई ना कोई बहाना कर मेरे साथ आने से मना कर देती है। अब वह मुझ पर दूसरी शादी का झूठा इल्जाम लगा कर मुझसे 6 लाख रुपए की मांग कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दीपक पुत्र बाबूलाल  जाटव निवासी खतौरा थाना इंदार ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान खरैह गांव की रहने वाली लाली जाटव के साथ हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई। उसके बाद में कई बार उसे लेने गया लेकिन वह नहीं लौटी।
पत्नी को वापस लाने के लिए उसने कुटुंब न्यायालय में भी केस किया। लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं निकला। एक बार वह सभी रिश्तेदारों को लेकर पत्नी को लेने गया तो बोली बारात लेकर लेने क्यों आए और साथ आने से मना कर दिया। जिसके वह जब अकेला पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो साले और ससुर ने उसे मारपीट कर भगा दिया। अब पत्नी उसे पर दूसरी शादी करने का इल्जाम लगाकर उससे 6 लाख रुपए की मांग कर रही है। दीपक जाटव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस से पत्नी को वापस लाने में मदद करने की गुहार लगाई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page