Shivpuri news-जिले के समूह को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर किया गया सम्मानित

शिवपुरी -भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति से आजीविका द्वारा स्वंय को सशक्त करने की दिशा में किये गये प्रयास को सराहने एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से डे-एनआरएलएम नेशनल अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिवपुरी के स्व सहायता समूह को भी सम्मानित किया गया है। विकासखण्ड खनियाधाना के दुर्गा सामुदायिक समिति (सीएलएफ) को 9 वर्ष से अधिक आयु वर्ग श्रेणी में आत्मनिर्भर संगठन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
खनियाधाना के दुर्गा सामुदायिक समिति को पुरुस्कार स्वरूप एक लाख रुपये की राशि का चेक, प्रमाण पत्र और शील्ड समिति की सदस्य मीरा बाई लोधी, शशि राहोरा और सुधा भारद्वाज ने समुदाय की ओर से प्राप्त किया। इसी प्रकार राज्य स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ संकुल की श्रेणी में विश्वास सामुदायिक संगठन कोलारस को सम्मानित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विश्वास सामुदायिक संगठन द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। विश्वास सामुदायिक संगठन की अध्यक्ष सीमा सिकरवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह पुरस्कार प्रदान किया। मिशन की ओर से दिनेश शर्मा भोपाल कार्यक्रम के सहभागी रहे। शिवपुरी एसआरएलएम के लिए महिला दिवस का दिन दोहरी खुशियों का दिन है। जब जिले को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिले हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page