Shivpuri news-कलेक्टर ने 4 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

शिवपुरी- खबर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर जनवरी माह का खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर शिवपुरी जिले के चार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की कार्यवाही की है।बताया गया की अधिकारियों को गत माह ही शत प्रतिशत खाद्यान्न के उठाव के लिए कार्यालयीन पत्र, मीटिंग और फ़ोन पर निर्देश दिए थे लेकिन फिर भी शत-प्रतिशत खाद्यान्न उठाव की कार्यवाही न किए जाने, कार्य में रूचि न लेने, वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की गई है।जारी कारण बताओ नोटिस में जनपद कोलारस एवं बदरवास के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी, जनपद शिवपुरी एवं पोहरी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गौरव कदम, जनपद पिछोर एवं खनियाधाना के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप लोधी, जनपद करैरा एवं नरवर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक दुबे शामिल है। जारी नोटिस का जवाब पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करते हुए जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न भेजना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे समूह अथवा क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा खाद्यान्न का उठाव शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page