शिवपुरी-खबर जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा मूल्यांकन कार्य में रूचि न लेने वाले समस्त संबंधित विषयों के 70 मूल्यांकनकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
जारी आदेश के तहत संबंधित मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्त किया जाकर 05 मार्च को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किए जाने के उपरांत भी मूल्यांकन कार्य में संबंधित तिथि को नदारद रहे जो आदेश की अवहेलना है और संबंधित मूल्यांकनकर्ता माध्यमिक शिक्षा मण्डल परीक्षा अधिनियम के तहत परीक्षा अथवा मूल्यांकन कार्य में मना नहीं कर सकते है। संबंधित मूल्यांकनकर्ता को जारी कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण तत्काल उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मूल्यांकन काम के लिए उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही होगी।
You must log in to post a comment.