शिवपुरी|कृषि उपज मंडी शिवपुरी में पदस्थ मंडी एसआई की दिल का दौरा पड़ने से शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात जीएमसी शिवपुरी में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इंडस्ट्रियल एरिया में मंडी टैक्स चोरी रोकने के लिए मंडी उप निरीक्षक हजारीलाल सेन की ड्यूटी लगाई थी। लेकिन करीब बीस दिन पहले ही सचिव द्वारा ड्यूटी से हटा दिया था।
पुरानी वेतन नहीं मिलने को लेकर भी सचिव से बातचीत हुई थी। इसके बाद एसआई सेन ने अपना अटैचमेंट पोहरी मंडी करा लिया था। रिलीव होने से पहले ही एसआई सेन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मंडी सचिव हरेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि एसआई हजारीलाल सेन से ठीक ठाक बात हुई थी। उनको क्या समस्या थी, इस बारे में पता नहीं है।