शिवपुरी। राष्ट्रीय पक्षी मोर के कुए में गिरने की सूचना पर वन विभाग पोहरी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पचास फुट गहरे कुआ से रात के अंधेरे में मोर को सकुशल बाहर निकालकर एक नजीर पेश की, जहां गहरे कुए में गिरकर मोर जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर उसका रेस्क्यू करने में सफलता पाई।
जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे पोहरी वन परिक्षेत्राधिकारी केपीएस धाकड़ को फोन पर ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई कि बैराड़ के नजदीक भौराना ग्राम में राष्ट्रीय पक्षी मोर लगभग पचास फुट गहरे कुआ में गिर गया है।
जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वन विभाग का अमला वहां पहुंचा एवं ग्रामीणों की मदद से रस्सी की सहायता से वन रक्षक लोकेन्द्र अटल ने कुंए मे उतरकर मोर को सुरक्षित बाहर निकालकर मुक्त कर दिया गया, ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही की तारीफ की है, मोर को सुरक्षित बाहर निकालने में अशोक बंसल डिप्टी रेंजर, लोकेन्द्र अटल, कुलदीप परमार वनरक्षक की भूमिका सराहनीय रही।