Home COVID-19 SHIVPURI NEWS-1मई से 18 बर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों का...

SHIVPURI NEWS-1मई से 18 बर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों का शुरू होगा टीकाकरण कराये पंजीयन

शिवपुरी-कोरोना को रोकने इस महामारी से सुरक्षा के लिए अब जिले में 01 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिको को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि https://cowin.gov.in पोर्टल पर Register/Sign in Yourself  के माध्यम से आप अपना पंजीयन करायें। पंजीयन के लिए Get OTP बटन क्लिक कर OTP प्राप्त करें एवं दर्ज करें। फिर वेरीफाई करें। पंजीयन कराने के दौरान एक आई.डी.प्रूफ, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, वोटर कार्ड, सिलेक्ट कर आई.डी.क्रमांक दर्ज करें। अपना नाम जेंडर, जन्म का वर्ष की प्रविष्टि करें। शयूडल नॉउ का बटन दबायें एवं अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें। टीकाकरण के लिए आप दिनांक एवं स्थान भी बुक कर सकते हैं। एक मोबाइल से चार व्यक्तियों का पंजीयन ही किया जा सकता है।