
शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग एवं जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत 18 से 20 मार्च तक सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा में आयोजित की जाने वाली समस्त प्रकार की मुलाकात को स्थगित (बंद) किया गया है।जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने बताया कि सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा में निरुद्ध बंदियों के परिजनों की 18 मार्च से 20 मार्च 2022 तक दी जाने वाली समस्त प्रकार की मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।