शिवपुरी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आई.टी.आई.) में प्रवेश सत्र 2021-22 के लिये एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की गई है। जिसके लिये पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग करने हेतु अंतिम तिथि 08 अगस्त निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिये शासकीय आई.टी.आई. में अवकाश दिवस को छोड़कर कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण समस्त छात्र-छात्राएं निर्धारित समयावधि तक अपना पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश में भाग ले सकते हैं।
जिले की शासकीय आईटीआई में एनएसक्यूएफ एवं एनसीव्हीटी में कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए 48 सीट, इलेक्ट्रीशियन के लिए 40 सीट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिए 24 सीट, फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी के लिए 40 सीट, फिटर के लिए 20 सीट, मशीनिस्ट के लिए 20 सीट, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) के लिए 24 सीट, मैकेनिक डीजल के लिए 48 सीट, ट्रेवल एण्ड टूर असिस्टेंट के लिए 24 सीट, टर्नर के लिए 20 सीट, वेल्डर के लिए 40 सीट एवं सर्वेयर के लिए 24 सीट निर्धारित की गई है।