शिवपुरी-एक अध्ययन के अनुसार विश्व में प्रतिवर्ष 8 लाख लोग आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत राज्य आनंद संस्थान की जिला इकाई शिवपुरी में डीपीएल कार्यालय द्वारा भी आत्म हत्या निषेध सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत आज 11 सितंबर को शिवपुरी के महल रोड स्थित रेडिएंट ग्रुप के आईटीआई कॉलेज पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राज्य आनंद संस्थान द्वारा भी इस दिवस को अपने विशेष चयनित दिवसों की श्रंखला में शामिल किया गया है। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा आईटीआई के छात्रों से-डिप्रेशन के कारणों लक्षणों तथा इससे मुक्त होने के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही अपने जीवन में आए डिप्रेशन के अनुभव को भी साझा किया। इससे प्रेरित होकर छात्रों ने भी अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम में अपने विचारों में सकारात्मकता लाने संबंधी एक ध्यान प्रयोग कराया गया। इसमें छात्रों को एहसास कराया गया कि हम मन के गुलाम नहीं बल्कि उसके मालिक हैं। इस प्रयोग से छात्रों में आत्मविश्वास पैदा हुआ और उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।