SHIVPURI NEWS-राज्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में किसानों क़ो बीज ना मिलने पर किसानों ने किया चक्का जाम

पोहरी राज्यमंत्री  के विधानसभा क्षेत्र पोहरी में किसानों को बीज न मिलने से नाराज किसानों ने घेरा क्रषि विभाग का ऑफिस एवं रोड़ किया जाम इसी बीच बहा से निकल रहे कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष शिवांश जैमनी ने स्थति को भांपते हुये पहले किसानों से चर्चा की ,किसानों ने बताया कि हमे सोयाबीन,मुगफली बाजरा का बीज उपलब्ध नही हो रहा हैं किसानों ने आगे बताया कि हम लोग 6 दिन से रोज आ रहे है लेकिन बीज नही मिल रहा हैं केबल बीज के बदले मिल रहा हैं केबल अस्वाशन इस बात को लेकर कृषि विभाग पर तहसील पोहरी के सामने पोहरी -बैराड़ रोड पर दूरदराज से आये किसान महिलाएं ने रोड पर बैठकर जाम लगा दिया इसके बाद कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष भी किसानों के साथ धरने पर सड़क पर बैठ गये रोड के दोनों और लंबहा जाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा केबल एम्बुलेंस को निकलने दिया शासन की तरफ से पोहरी ब्लॉक को 5 कुंटल बाजरा ही भेजा हैं सोयाबीन भी कम मात्रा में भेजा मतलब पोहरी क्षेत्र आदिवासी एवं किसानों का क्षेत्र हैं मतलब सीधा सा हैं ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं

Share this:

Leave a Reply