शिवपुरी- कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और जिला अस्पताल मे लोगों का आना जाना इतना है की किसी को भी कोरोना का संक्रमण अपनी गिरप्त मे ले सकता है उसको ही ध्यान मे रखते हुए कोरोना से लड़ने व्यवस्थाओं में बदलाव, अब जिला अस्पताल के बजाए मानस भवन में लगेगा फीवर क्लीनिक
हर दिन विकराल हो रही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं में बदलाव कर रहा है। बुधवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने प्रशासनिक दल के साथ जिला अस्पताल में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के साथ ऑक्सीजन प्लांट, रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था, फीवर क्लीनिक, हेल्प डेस्क आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई नई व्यवस्थाएं भी लागू की हैं, जिससे कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद मिले। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि अब गुरुवार से फीवर क्लीनिक मानस भवन में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं जिससे जिला अस्पताल पर दबाव थोड़ा कम होगा। आइसोलेशन वार्ड का गेट भी अब बंद कर दिया गया है। यहां सिर्फ छोटा गेट की खुला करेगा। बड़ा गेट सिर्फ ऑक्सीजन के टैंकर के लिए खुलेगा। इससे वार्ड के बाहर भीड़ जमा नहीं होगी। जिला पंचायत सीईओ, जीएम डीआइसी और आइटीआइ के प्रिंसिपल हेल्प डेस्क और ऑक्सीजन प्लांट की निगरानी में तैनात रहेंगे।