पोहरी से सटे गॉव जाखनोद में दो तलाव बहुत बड़े गांव के पास ही बने हुए है जो 100 बीघा के क्षेत्र में बने हुए है
इस बार प्रदेश के साथ साथ शिवपुरी जिले में वारिश अधिक होने से इन तालाबों में पानी ओवर हो गया जिससे तलाव फूटने की संभावना होने लगी जहाँ तक कि पानी छरार से भी ओवर निकलने लगा गांव में पानी भरने लगा जिससे गांव के 4 घर गिर गए,
इधर पार फूटने की भी सम्भावना होने लगी जिसकी सूचना प्रशासन को भी दी गयी
विकास संवाद समिति पोहरी के अजय यादव दुवारा इस स्थिति पर समुदाय के साथ चर्चा किया गया की यदि हमारे तलाव की पार टूटती है तो 3 से 4 गांव प्रभावित होंगे जाखनोद, नयागांव,बरईपुरा
इससे बचने के लिए हमे कुछ करना चाहिए जिस पर समुदाय खुद सामने आया और पूरे गांव के सैकड़ो लोग तालाव की पार जहाँ से टूटने की सम्भावना थी वहां पर बोरी बंधान के लिए अपने अपने घरों से खाली कट्टे लिए ओर उनमें मिट्टी भरके बोरी बंधान में जुट गए
इन तालाबों पर लगातार गांव के 100 से अधिक लोग तीन दिन से काम कर रहे है
समुदाय के इस सराहनीय काम के लिए विकास संवाद समिति पोहरी गूंज नई दिल्ली के सहयोग से राहत राशन किट दिया गया
जिसमे आटा,दाल,तेल,गुड़,के साथ
मूंगफली भी सहयोग के रूप दी गई