Home Editor's Pick Shivpuri news-नेशनल लोक अदालत सम्पन्न

Shivpuri news-नेशनल लोक अदालत सम्पन्न

शिवपुरी-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह के निर्देशन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
एडीआर भवन शिवपुरी में आयोजित नेशनल लोक अदालत में ऐसे पक्षकारगण जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम में पक्षकारगण को सैनिटाइजर की बोतल एवं मास्क भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त पक्षकारों की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से दो हेल्पडेस्क भी बनाए गए हैं, जिनमें पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक भी किया गया। जिन पक्षकारों का टीकाकरण हो चुका है अथवा लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा हो गया है उन्हें न्याय वृक्ष के रूप में आंवला, बहेड़ा एवं अन्य औषधि एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सभी लोगों को उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु शुभकामनाएं भेंट कीं।
इस अवसर पर श्री उमेश श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश, श्री संजीव अग्रवाल प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, श्री पवन शंखवार, सीजेएम, समस्त न्यायाधीश गण, श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री विनोद धाकड़ अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, श्री अमन बेड़िया, श्री गोपाल राठौर पैरा लीगल वालंटियर, श्री अमित दांगी पैरालीगल वालंटियर एवं अन्य अधिवक्तागण एवं कोर्ट के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।