Home COVID-19 SHIVPURI NEWS- दूसरे राज्यों से आये हुए प्रवासी मजदूरों का होगा पंजीयन

SHIVPURI NEWS- दूसरे राज्यों से आये हुए प्रवासी मजदूरों का होगा पंजीयन

शिवपुरी कोरोना धीरे धीरे अपनी गति तेज कर रहा है उसको देखते हुए प्रबासी मजदूर बापस अपने घर लोट रहे है

शिवपुरी –  श्रम पदाधिकारी एस.के.जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा अन्य राज्यों से लोट रहे प्रवासी श्रमिकों का प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत समस्त जनपद सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिवों एवं वार्ड प्रभारियों को  सूचित कर पंजीयन करानेे को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए है कि 10 मार्च 2021 या उसके बाद राज्य में अन्य राज्यों से लौट रहे श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीयन किया जाए।