Home SHIVPURI SHIVPURI NEWS-जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा रेडियंट कॉलेज मे 18 अगस्त क़ो...

SHIVPURI NEWS-जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा रेडियंट कॉलेज मे 18 अगस्त क़ो स्टार्टअप गाइडेंस एवं उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन

शिवपुरी -आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत शिवपुरी के युवाओं को उद्यमिता कर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी एवं रेडियंट कॉलेज समूह द्वारा 18 अगस्त को महल रोड स्थित रेडियंट कॉलेज में एक दिवसीय स्टार्टअप गाइडेंस एवं उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उद्यमिता एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना कॅरियर विकसित करने के आकांक्षी युवाओं को मार्गदर्शन विनयेंद्र प्रताप सिंह सेंगर के द्वारा दिया जाएगा जिसमे प्रक्षेप के  कोऑर्डिनेटर शुभम गर्ग ने बताया कि यह कार्यशाला युवाओं के प्रोत्साहन के साथ उनके उज्वल भविष्य के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. कार्यशाला में कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करना, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य है।