Home Editor's Pick Shivpuri news-इन स्थानों पर 24 जनवरी विद्युत प्रवाह बंद रहेगा Editor's PickMain StoriesSHIVPURI Shivpuri news-इन स्थानों पर 24 जनवरी विद्युत प्रवाह बंद रहेगा By Shekhar Yadav - Modified date: January 22, 2022 शिवपुरी-आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.नोहरी फीडर पर 24 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।उक्त 33के.व्ही.नोहरी फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.नोहरी उपकेन्द्र समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।