SHIVPURI NEWS-सास बहु की जोड़ी :सास की प्रेरणा से बहु पूजा मेडिकल कॉलेज पर भेजेंगी WATER ATM

शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में कोरोना से संक्रमित भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए ठण्डे पानी की व्यवस्था के लिए शिवपुरी की इण्डियन बैंक में पदस्थ महिला कर्मचारी पूजा पाराशर ने वॉटर एटीएम को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और मरीजों के अटेण्डरों को ठन्डे पानी की व्यवस्था की है।बैंक कर्मचारी पूजा पाराशर पत्नि इंजी. शैलेष पाराशर का कहना है कि उन्हें इस बात की प्रेरणा अपनी सास दुर्गा देवी पाराशर से मिली जो लगातार समाजसेवा के कार्य करती रहती हैं। पूजा पाराशर ने बताया कि वे अपनी ओर से प्रतिदिन वॉटर एटीएम की गाड़ी को मेडिकल कॉलेज पहुंचवाएगी और यह गाड़ी दिन भर मेडिकल कॉलेज पर ही रुकेगी इसके अलावा वहाँ रखे हुए पानी के मटकों एवं कैम्पर्स को भी भरा जाएगा जिससे मरीजों के परिजन पानी का उपयोग कर सकें।
पूजा पाराशर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के बाहर शिवपुरी जिले के विभिन्न हिस्सों के अलावा अन्य जिलों से आने वाले मरीजों के परिजन रुके हुए हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था के लिए भी वे प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में उनकी कोशिश रहेंगी की उनके परिजनों को भोजन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page