SHIVPURI NEWS-श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के सहयोग से 100 बिस्तरीय कोविड आईसोलेशन सेंटर होटल पीएस मे बनाया

शिवपुरी। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के सहयोग से 100 बिस्तरीय कोविड आईसोलेशन सेंटर स्थानीय होटल पीएस के पिछले परिसर में गेट नं.02 में स्थापित किया है। इस आइसोलेशन का निरीक्षण व मौजूद व्यवस्थाओं का निरीक्षण पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एएल शर्मा के द्वारा किया। इस अभिनव पहल को सराते हुए यहां पैरामेडीकल स्टाफ व चिकित्सक प्रतिदिन राउण्डअप करने की व्यवस्था जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग की गई है। वहीं स्वयं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस कोविड सेंटर की मॉनीटिरिंग कर रहे है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page