SHIVPURI NEWS-शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध 315 बोर रायफल के साथ एक आरोपी को दबोचा, स्कोर्पियों गाड़ी भी की जप्त

करैरा थाना प्रभारी निरी. अमित भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से अवैध हथियार 315 बोर की बंदूक लेकर बड़गोर तरफ से सुनारी तरफ कोई घटना घटित करने की नियत से जा रहा है, सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बाताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा रायपहाड़ी तिराहे के पास पहुंचकर नाकाबंदी लगाई, इसी दौरान एक सफेद स्काॅर्पियों गाड़ी आती दिखी, मौके पर उपस्थ्ति फोर्स की सहायता से रोककर उक्त गाड़ी को चैक किया गया, तो उसमें एक व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था अपने पास एक 315 बोर की रायफल मय 4 जिंदा राउण्ड के रखे मिला, चालक से हथियार लाईसेंस के संबंध में पूछताछ की तो न होना बताया, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर की रायफल मय 4 जिंदा राउण्ड एवं एक स्काॅर्पियों गाड़ी विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया, उनि रूपेश शर्मा, सउनि पुष्पेन्द्र चैहान, आरक्षक सोनू पाण्डे, देवेश तोमर, शरद कुमार एवं धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Share this:
%d bloggers like this: