Home COVID-19 Shivpuri news-शराब ख़रीदे तो ले बिल नहीं मिले तो करें शिकायत

Shivpuri news-शराब ख़रीदे तो ले बिल नहीं मिले तो करें शिकायत

शिवपुरी-आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर निर्देशों के परिपालन में जिले की समस्त देशी/ विदेशी मदिरा दुकानों पर मदिरा खरीदी का बिल ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा है। समस्त ग्राहकों से अपील है कि देशी/विदेशी मदिरा खरीदी का बिल आवश्यक रूप से प्राप्त करें। जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ द्वारा बताया गया कि यदि मदिरा उपभोक्ताओं को मदिरा दुकान से मदिरा क्रय करने पर बिल प्राप्त नही होता है या अधिक दर पर मदिरा का विक्रय किया जाता है तो इसकी शिकायत के निराकरण के लिये समस्त वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षकों को अधिकृत किया गया है। नियुक्त उपनिरीक्षकों में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त शिवपुरी/ वृत्त कोलारस श्री तीर्थराज भारद्वाज (9300809126), आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर श्री संजय सिंह वर्मा (9425763717), आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पोहरी श्री रामप्रताप शर्मा (8225865859), आबकारी उप निरीक्षक वृत्त करैरा श्री विनीत शर्मा (7974225358) शामिल है। यदि उक्त शिकायत निराकरण करने हेतु अधिकृत अधिकारियों द्वारा शिकायत का निराकरण नहीं किये जाने की स्थिति में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एस.राणा (9425136067) से संपर्क किया जा सकता है।