Shivpuri news-वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी में स्त्रियों के सम्मान के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी गई

शिवपुरी-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में न्यायाधीश उमेश भगवती एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या इत्यादि विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी महिला को उसके परिवार के सदस्य जैसे पति सास-ससुर या अन्य किसी रिश्तेदार द्वारा मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है तो वह पुलिस थाने के अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा महिला सशक्तिकरण अधिकारी से शिकायत कर सकती है।
इसी के साथ वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य कि यह सेंटर महिलाओं को एक ही छत के नीचे पुलिस सहायता, विधिक सहायता एवं मेडिकल सहायता प्रदान करती है। इसी के साथ-साथ कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मास्क पहनने के महत्व को समझाया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पैरालीगल वालंटियर तथा काउंसलर इत्यादि उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page