SHIVPURI NEWS-मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं क़ो किया जागरूक

शिवपुरी -आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
बच्चों के मानसिक एवं समग्र शारीरिक विकास हेतु स्तनपान महत्वपूर्ण
विकासखण्ड शिवपुरी में ग्रामीण परियोजना शिवपुरी महिला एवं बाल विकास के द्वारा स्तनपान को बढ़वा देने तथा शिशुओं एवं बच्चों के रूग्णता की दर, कुपोषण, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रामीण परियोजना शिवपुरी में 07 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
परियोजना अधिकारी श्री केशव गोयल ने बताया कि महिलाएं स्तनपान को लेकर जागरूक हों एवं शिशुओं का पूर्ण विकास हो इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गतदिवस ग्राम बांसखेडी में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पर्यवेक्षक श्रीमती फरीदा खांन ने कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि शिशु को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान एवं छह माह तक सिर्फ स्तनपान जरूरी है। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु स्तनपान की महत्ता आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु स्तनपान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह शिशु मृत्यु दर एवं बाल मृत्यु दर की कमी लाने में सहायक है। साथ ही अजीवन सामाजिक व आर्थिक विकास में सुधार हेतु स्तनपान सबसे पहला पडाव है। स्तनपान से शिशु को आम बीमारियों जैसे दस्त रोग, निमोनिया के खतरे में 11 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। इस दौरान बताया गया कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान है साथ ही उन्होंने महिलाओं से कहा कि बच्चों को दूध अवश्य पिलाएं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page