शहर के मध्य से गुजरने वाली थीम रोड का काम लगातार प्रगति पर है। अभी थीम रोड पर डामरीकरण का काम किया जा रहा है। जिससे शहरवासियों को धूल से निजात मिलेगी। इस रोड के बनने से शहरवासियों को सुविधा मिलेगी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से थीम रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। उनके निर्देशानुसार लगातार काम किया जा रहा है ताकि शहरवासियों को असुविधा ना हो।
लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बी.एस.गुर्जर ने बताया कि थीम रोड पर डामरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके कई भागों में काम हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी थीम रोड पर कमलागंज क्षेत्र में मात्र दो दिन में सड़क के दाई ओर की पट्टी पर डामरीकरण किया गया और अब सड़क के बाएं हिस्से में काम हो रहा है। जल्द ही थीम रोड बनकर तैयार होगी और लोगो को राहत मिलेगी।
You must log in to post a comment.