SHIVPURI NEWS-चलित बाहन से घर घर पहुंचाया जाएगा राशन

शिवपुरी -बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी लो घर मे ही लॉक कर दिया है उसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है। यह राशन व खाद्य सामग्री चलित वाहन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी। यह वाहन गली मोहल्ला में जाकर राशन पहुंचाएगा। जिन लोगों को राशन की आवश्यकता है वह सशुल्क राशन अथवा अन्य खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं।
एसडीएम शिवपुरी श्री अरविंद बाजपेई ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में खाद्य सामग्री वितरण के लिए शुक्रवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री के साथ वाहन में रेट लिस्ट चस्पा की गई है। किसी को भी जरूरत होने पर वह सशुल्क राशन खरीद सकता है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page