Home COVID-19 Shivpuri news-कोरोना के मरीज से लंबे समय तक फ़ोन पर चर्चा न...

Shivpuri news-कोरोना के मरीज से लंबे समय तक फ़ोन पर चर्चा न करें परिजन – सत्यम नायक

शिवपुरी शहर के युवा नेता युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्यम नायक द्वारा आज जनता से अपील कर निवेदन किया गया की जो भी कोरोनावायरस के मरीज अस्पतालों में भर्ती है जिनको ऑक्सीजन दिया जा रहा है उनसे उन के परिजन लंबे समय तक फोन पर चर्चा ना करें। क्योंकि मरीज को फोन से बात करने के लिए बार-बार ऑक्सीजन हटाना पड़ता है जोकि बेहद गलत है ऐसे में अगर मरीज बात करते समय बार-बार ऑक्सीजन हटाएगा तो उसे काफी दिक्कत हो सकती है।