SHIVPURI NEWS-कोरोना कर्फ्यू   के नियम का पालन नहीं कर रहे दुकानदार

शिवपुरी- कोरोना का संक्रमण दिन व दिन बढ़ता जा रहा है और लोग दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे आधी सटर खोल कर लोगों को बेच रहे है सामान कोरोना कफ्र्यू के बाद भी कई लोग नियमों की पालन नहीं कर रहे है यही कारण है कि लगातार जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया व एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा नगर केे विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया जा रहा है और जहां भी कोई कोरोना कफ्र्यू व धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध तत्काल धारा 188, 269, 270 की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस यातायात प्रभारी रणवीर यादव को जरिए सूचना मिली कि नबाब साहब रोड़ पर एक दुकानदार कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुए समौसा-कचौड़ी की बिक्री कर रहा है जिसे लेकर इस सूचना पर तुरंत यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को भी मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस व राजस्व अमले के द्वारा यहां नबाब साहब रोड़ पर दुकान संचालक हृदेश पुत्र जानकीलाल राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी नबाब साहब रोड़ के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिस पर मौके पर ही तहसीलदार के द्वारा दुकान को शील्ड किया गया और पुलिस के द्वारा इस मामले में कोरोना कफ्र्यू उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने आमजनता से अपील की है कि वह कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन ना करें और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कोरोना से अपना व अपने परिवार का बचाव करें, घर से यदि आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकलें और चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंस व सेनेटाईज करना ना भूले यह सभी कोरोना संक्रमण काल में आमजन की सुरक्षा का कवच है साथ ही वह लोग जो कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन कर रहे है उन्हें समझाईश दी गई है कि बाजार बंद होने के चलते जो नियम लागू है उन्हें अपनाऐं अन्यथा कार्यवाही की गाज उन पर भी गिर सकती है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page