शिवपुरी -खबर सूचना जनहित में जारी की गयी है की
11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक राजेश्वरी रोड, सावरकर कॉलोनी, महल कॉलोनी, कृष्णपुरम, तुलसी नगर, खोड़ एवं आदर्श नगर से संबंधित क्षेत्र में बिजली काटी जाएगी।
33 के.व्ही. पोहरी फीडर और 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर पर 07 मार्च को जरूरी मेंटेनेंस के चलते कल कुछ जगह की बिजली बंद रहेगी।
33 के.व्ही.पोहरी फीडर के बंद रहने से शुभ 10 से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र और उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
You must log in to post a comment.