Shivpuri news-कलेक्टर ने शिवपुरी के ग्रामों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन अभियान का लिया जायजा

शिवपुरी-अभी 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरी बालक व बालिकाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश सहित शिवपुरी जिले में 3 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में जिला प्रशासन की टीम शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़े प्रयास कर रही है। कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से ना छूटे अभी यही प्राथमिकता है। इसलिए इस आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को ढूंढकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह लगातार इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त करके उन्हें वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी भ्रमण में सक्रिय रहते हैं और लगातार विभिन्न विकासखंडों में भ्रमण करते हैं। वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान सोमवार को भी शिवपुरी विकासखंड के कई गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने शिवपुरी के ग्राम पिपरोनिया में आदिवासी मोहल्ले में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। वहां 23 बच्चों को टीका लग चुका था। टीम को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए और टीम द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा ग्राम करई, मोहमदपुर में भी निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां वैक्सीनेशन टीम से चर्चा कर अभियान की जानकारी ली।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page