शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी पोहरी मार्ग पर परीच्छा क्रेशर के पास मंगलवार की शाम को एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था की टक्कर मारने के बाद लोडिंग वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पोहरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सतीश धाकड़ निवासी झलवासा थाना बैराड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।