डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के पेंचक सिलाट खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंदसौर रवाना

जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी के महासचिव सेसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितंबर 2024 को तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के आठ खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंदसौर के लिए चयन हुआ, मंदसौर में 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, ऑर्गेनाइजेशन – मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन एवं मंदसौर पेंचक सिलाट संघ, पूरी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवरार अहमद शेक एवं महासचिव सेसुई अभय श्रीवास के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिवपुरी की टीम कोच हितेंद्र सिंह डांडे एवं मेंनेजर चन्द्रदीप सिंह डांडे के साथ 17अक्टूबर को रेलवे स्टेशन शिवपुरी से मंदसौर रवाना हुई खिलाड़ियों के नाम- खुशी कुशवाहा, रिधिमा डांडे, हंसिका तोमर, निहारिका डांडे, यशराज सिंह सिकरवार, रुद्र प्रताप सिंह परमार, जैद राईन, नेतिक बघेल खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर एवं वीरेंद्र वर्मा सर, हेप्पी डेज स्कूल शिवपुरी की प्राचार्या श्रीमती अंजू शर्मा मैडम एवं जिला खेल अधिकारी (DSO) शिवपुरी डॉ के.के.खरे सर ने आशीर्वाद सहित बधाइयां एवं खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page