शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में विजयदशमी की रात एक चाय की दुकान के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने जिस मार्ग पर चाय की दुकान के कर्मचारियों के साथ सरेराह मारपीट कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने उसी मार्ग से आरोपियों का पैदल जूलूस निकाला। इस दौरान आरोपी भविष्य में अपराध नहीं करने की बात दोहराते नजर आए।
यहां आपको बता दें कि बीते शनिवार की रात 10 बजे उधार सामान देने से मना करने पर सुभाष चौक पर पंढरपुरी चाय की दुकान के कर्मचारी विवेक पुत्र दिनेश जाटव के साथ नीलगर चौराहा पर रहने वाले सौरभ पुत्र कमल परिहार, उसका भाई सोनू और उनके अटरूनी निवासी मामा ने मारपीट कर दी थी। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी जिसके बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी आज इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी अभी फरार है।