Home Editor's Pick मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके...

मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके से भगा बाइक सवार, एसपी से शिकायत

शिवपुरी – खबर शिवपुरी जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरसिमा मंडी के पास दो मजदूर अपनी मजदूरी कर घर वापस जा रहे थे तभी एक बाइक सवार लापरवाही से चलते हुए अपनी बाइक को मजदूरियों में टक्कर दे मारी जिससे पैदल चल रहे मजदूर मौके पर घायल हो गए
जानकारी के अनुसार शनि देव जाटव पुत्र लाखन जाटव निवासी ग्राम जामखो ग्राम पेपर समाज से मजदूरी कर अपने घर वापस जा रहा था जब वह पिपरसीमा मंडी के पास हृदेश धाकड़ पुत्र अमर सिंह धाकड़ निवासी ग्राम पिपरसिमा तेज रफ्तार से लापरवाही के साथ अपनी मोटर साइकिल को चलाते हुए शनि देव जाटव मैं टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद कर भाग गया जिससे शनिदेव जाटव की आंख के पास में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है बताया जा रहा है कि शनि देव जाटव के द्वारा देहात थाने में बाइक सवार के विरोध मामला दर्ज कराया गया जो कि अज्ञात वाहन के नाम पर दर्ज किया गया जिसमें फरियादी शनिदेव जाटव द्वारा बाइक सवार का नाम बताया गया इसके बावजूद भी एनसीआर में आरोपी बाइक सवार का नाम नहीं लिखा गया अब फरियादी अपनी पीड़ा को सुनते हुए एसपी ऑफिस में गुहार लगाई है जिससे उसे न्याय मिल सके