Home Crime news 17 लीटर हाथ भटटी की जहरीली शराब जप्त कर आरोपियों को भेजा...

17 लीटर हाथ भटटी की जहरीली शराब जप्त कर आरोपियों को भेजा जेल

शिवपुरी।नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित दिनांक 13.01.25 को अलग-अलग टीमों को कार्यवाही करने हेतु रवाना किया जो टीम-1 द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पुराने रेल्वे स्टेशन के पास शिवपुरी पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लेकर बेचने की फिराक में बैठा था जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर सकपका गया जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई एवं टीम-2 द्वारा मुखविर के बताये स्थान रेल्वे स्टेशन पानी की टंकी के पास लगे खंभो की पास जाकर दविश दी तो वहां पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लेकर बेचने की फिराक में बैठा था जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर सकपका गया जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई टीम 3 द्वारा मुखबिर के बताये स्थान नया बस स्टेण्ड के पास शिवपुरी पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब लेकर बेचने की फिराक में बैठा था जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर सकपका गया जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई एवं टीम 4 द्वारा मुखबिर के बताये स्थान तीर्थ यात्री सेवा सदर के सामने खण्डहर नमोनगर रोड पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी में जहरीली शराब के साथ पकडा गया उसके कब्जे से जहरीली शराब विधिवत जप्त की गई उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध आवकारी अधिनियम की धारा 34 (1), 49क के तहत
सुरेन्द्र गोस्वामी उर्फ बाबा पुत्र उम्मेद गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी शक्तिपुरम खुडा शिवपुरी
अजय बाल्मीक पुत्र वनबारी बाल्मीक उम्र 25 साल निवासी हरदौल मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी
कल्लू खटीक पुत्र योगेश खटीक उम्र 30 साल निवासी सईसपुरा शिवपुरी
नैत्रपाल लोधी पुत्र दरियाब लोधी उम्र 43 साल निवासी फिजीकल रोड़ लाल कोठी के सामने संजय कालोनी
अपराध पंजीवद्ध गये एवं चारो आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई बाद आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त आरोपीगण पूर्व से आपराधिक प्रवृति के है जो कि उक्त आरोपीगण के प्रति आदतन अपराधी होने को दर्शाता है शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है एवं थाना कोतवाली द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि आदित्य प्रताप सिंह राजावत, प्र०आर० 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 248 सिंह, की सराहनीय भूमिका रही