शिवपुरी। जिले की देहात थाना पुलिस ने बूचड़खाने ले जाए जा रहे पशुओं से भरी महिंद्रा बोलेरो गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में कथित आरोपियों की पहचान शकील और मोहम्मद कुरैशी निवासी धौलपुर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार धौलपुर राजस्थान के रहने वाले शकील और मोहम्मद कुरैशी बोलोरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 06
जीए 3713 में क्रूरता पूर्वक भैंस और पडों को भरकर आगरा के बूचड़खाने ले जा रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बोलोरो पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमें क्रूरता पूर्वक 11 भैंस और एक पड़ा भरा हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।